रोशनी से नहाया रविदास मंदिर, देश-विदेश से पहुंचे रैदासी, तस्वीरों में देखिये तैयारी
वाराणसी। सीर गोवर्धन स्थित रविदास मंदिर में संत शिरोमणि की जयंती की तैयारी जोरों पर है। मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। बुधवार की शाम मंदिर रोशनी से जगमगा उठा। जयंती समारोह में शामिल होने के लिए देश-विदेश से रैदासियों के सीर-गोवर्धन पहुंचने का क्रम जारी है।
हजारों की तादाद में अनुयायी पहुंच चुके हैं। यहां जयंती समारोह और सात दिन तक चलने वाले लंगर की तैयारी चल रही है। लंगर में पांच लाख लोगों को प्रसाद का वितरण किया जाएगा। मेला क्षेत्र में तरह-तरह की दुकानें सज गई हैं। इससे पूरा इलाका गुलजार हो गया है।
दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जयंती समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान संत रविदास की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ ही म्यूजियम का शिलान्यास करेंगे। ऐसे में प्रशासनिक अमला तैयारी में जुटा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।