Rathyatra 2024: ऐतिहासिक रथयात्रा मेले में दूसरे दिन ग्रामीणों की उमड़ी भारी भीड़, प्रसाद के रूप में तुलसी का पत्र पाने के लिए कतारबद्ध हुए भक्त

Rathyatra 2024
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। ऐतिहासिक रथ यात्रा मेला के दूसरे दिन राजातालाब, रानीबाजार, भैरवतालाब, मोहनसराय में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भगवान को तुलसी, फल आदि का भोग लगाया गया। तत्पश्चात विधि-विधान से पूजन अर्चन किया गया। भगवां जगन्नाथ की रथयात्रा के दौरान प्रसाद के रूप में मिलने वाले तुलसी के पत्र के लिए भक्त लालायित नजर आए। 

Rathyatra 2024

रथयात्रा मेले में आए ग्रामीणों ने भगवान जगन्नाथ जी का दर्शन पूजन करते हुए सर्कस, झूला,जादूगर, मौत का कुवा का आनंद लेते हुए खिलौना, आम, ननखटाई ,मिठाई इत्यादि की लगे दुकानों से खरीदारी किया। रथ यात्रा मेला में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हेतु एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने राजातालाब, मिर्जामुराद, जंसा,कपसेठी थानाध्यक्षों के साथ मेला का चक्रमण किया।

Rathyatra 2024

आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ने मेले में लगे मेला सुरक्षा समिति के पदाधिकारी के वालंटियर, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग सहित सभी सुरक्षा कर्मी सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। मेला के अंत में पुलिस सुरक्षा कर्मियों के भैरवतालाब मेला परिसर से भगवान जगन्नाथ जी के रथ को खीचकर पुनः रानी बाजार स्थित महाराज बलवंत सिंह के किला परिसर में पहुंचाया गया।

Rathyatra 2024
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story