#Ramotsava2024 अयोध्या में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा से पहले काशी में विश्व हिंदू परिषद ने निकला कलश अक्षत यात्रा, मातृ शक्ति सहित हजारों श्रद्धालु हुए शामिल
वाराणसी। जनपद में रविवार 31 दिसंबर को लक्सा क्षेत्र के श्रीनगर कॉलोनी के भारतीय शिशु मंदिर स्कूल के पास से भारत माता मंदिर तक अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा उत्सव से पहले एक भव्य शोभा यात्रा निकाला गया। विश्व हिंदू परिषद के मध्य भाग के तिलक नगर की तरफ से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र पूजित कलश अक्षत यात्रा भव्य शोभायात्रा में दुर्गा वाहिनी से जुड़ी मातृ शक्ति सहित हजारों लोग शामिल हुए।
इस शोभा यात्रा में शामिल लोग हाथों में भगवा ध्वज लेकर जय श्रीराम हर- हर महादेव के जय घोष के साथ उत्साहपूर्ण तरीके से शामिल हुए। श्रीराम शोभायात्रा में सबसे आगे बैनर के बाद मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की बड़ी कट- आउट के बाद दुर्गा वाहिनी से जुड़ी मातृ शक्तियों ने भगवा ध्वज के साथ श्रीराम और हर- हर महादेव के जय घोष के साथ बेहद उत्साहित तरीके से चल रही थी, तो वहीं शोभायात्रा में शामिल अन्य लोग डीजे की धुन पर प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा महाउत्सव से उत्साहित होकर नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे। शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए आगे बढ़ रहा था, तो जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा करके शोभायात्रा की अगवानी की और लोगों का उत्साहवर्धन किया, शोभा यात्रा शुरू होने के बाद शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए भारत माता मंदिर पर जाकर समाप्त हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रणय पांडे संयोजक राम दरबार आयोजन समिति विश्व हिंदू परिषद, आनंद सिंह दुर्गा वाहिनी की शेफाली कश्यप, अनामिका चौरसिया, दीक्षा केसरी, प्रियंका के साथ विश्व हिंदू परिषद की तरफ से महानगर अध्यक्ष कन्हैया सिंह, गिरीश, अमित चौरसिया, रजनीश विश्वकर्मा, राम चौरसिया, बजरंग दल के सहसंयोजक महानगर करण शंकर, राहुल केसरी, संतोष चौरसिया, राजेश चौरसिया, राजेंद्र गुप्ता सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए। धन्यवाद कार्यक्रम प्रभारी निवेदक तारा प्रसाद महानगर कोषाध्यक्ष काशी महानगर रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।