रामोत्सव 2024: राममय होगी शिव की नगरी, काशी में भव्य होगी श्रीराम आगमन यात्रा

ramotsav 2024
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। श्री राम नगरी अयोध्या में प्रभु श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा का दिन जिस प्रकार नजदीक आ रहा है। उसी प्रकार महादेव की नगरी काशी भी उत्सव से परिपूर्ण प्रभु के आगमन की तैयारी में एकजुट है। 

22 जनवरी को इस आयोजन को काशी में भव्य तरीके से मनाने के उद्देश्य से अग्रसेन युवा मंच की रविवार को एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें शिव की नगरी में रामोत्सव मनाने को लेकर चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अतुल अग्रवाल श्याम के दास ने बताया कि 22 जनवरी 2024 को काशी में श्री अग्रसेन युवा मंच द्वारा श्रीराम आगमन यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा अस्सी स्थित गोयनका विद्यालय से रामजानकी मंदिर गुरुधाम जाएगी। सबसे विशेष बात यह कि यह यात्रा अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के मुहूर्त के अनुसार ही निकाली जाएगी। 

ramotsav 2024

कार्यक्रम संयोजक व शिव बारात के प्रमुख दिलीप सिंह ने बताया कि इस शोभायात्रा को ऐतिहासिक स्वरूप दिया जाएगा। जिसमें शहर के अनेक संगठन सम्मिलित होंगे। श्री श्याम दरबारी मण्डल के मंत्री अभिषेक अग्रवाल ने इस मौके पर आयोजक मण्डल को ध्वजा हेतु 400 डण्डे देने की घोषणा की। बैठक में संस्था के मार्गदर्शक जगदम्बा तुलस्यान ने सारी व्यवस्थाओं की कमान को संभालने का आश्वासन देते हुए सभी मुख्य बिन्दुओं पर पारदर्शिता से गहन विचार विमर्श कर प्रशासनिक सहयोग की अपेक्षा पर जोर दिया। बैठक में हर्षद अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, संदीप सिंह, दिलीप सिंह समेत कई लोगों की उपस्थिति रही।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story