Ramotsav 2024 : जय श्रीराम के उद्घोष संग काशी में निकली शोभा यात्रा, हुआ हवन-पूजन
वाराणसी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भारती सनातन सेवा संस्था की ओर से सोमवार को भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान विधिविधान से हवन-पूजन किया गया। वैदिक ब्राह्मणों ने मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया। शोभायात्रा रामनगर, पड़ाव से चौकाघाट, सिगरा होते हुए लंका पहुंचकर समाप्त हुई।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर काशी में उत्सव जैसा माहौल है। तमाम तरह के आयोजन हो रहे हैं। जगह-जगह शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं। इससे शिव की नगरी राममय हो गई है। इसी क्रम में भारती सनातन सेवा संस्था की ओर से मारूती नगर बस स्टैंड से पास हवन-पूजन किया गया। वैदिक ब्राह्मणों ने हवन-पूजन कराया। वहीं शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा रामनगर, पड़ाव, राजघाट, चौकाघाट, मलदहिया, सिगरा होते हुए लंका पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा के दौरान लोग हाथ में झंडा लेकर जय श्रीराम, हर-हर महादेव का घोष कर रहे थे। शोभायात्रा में अखिलेश, हरवंश कुमार चतुर्वेदी, सनी कुमार निगम, रजनी श्रीवास्तव, राज बिहार, दुर्गा राय, गोपाल साहनी, छोटू, नागेंद्र कुमार पटेल, सुरेंद्र जैन, लालबहादुर यादव, करन राजपूत आदि शामिल हुए।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।