Ramotsav 2024 : रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में काशी में वृहद स्वच्छता अभियान, मेयर ने बीएचयू में लगाई झाड़ू
वाराणसी। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसको लेकर काशी में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ ही पुलिसवालों ने भी आमजन के साथ सहभागिता की। महापौर ने बीएचयू स्थित श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
मेयर अशोक तिवारी ने बीएचयू के कुलगुरु व कुलसचिव के साथ विश्वनाथ मंदिर परिसर में झाड़ू लगाई। इस दौरान परिसर की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। काशीवासियों से भी अपील किया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में 22 जनवरी तक चलने वाले अभियान में सहभागी बनें। काशी स्वच्छ और सुंदर बनाएं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।