Ramotsav 2024: राम को परब्रह्म मानने वाले कबीर को मिला रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्यौता

ramotsav 2024
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। राम और कबीर का बड़ा गहरा नाता है। भक्ति काल के निर्गुण कवि व समाज सुधारक कबीर राम के बहुत बड़े उपासक थे। उन्होंने अपनी रचनाओं में कई जगह राम को परब्रह्म मानते हुए उनका वर्णन किया है। अब इस राम के भक्त को भी प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण आया है।

भगवान श्री राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण कबीर के घर प्राकट्य जन्म स्थली लहरतारा को आया है । प्राकट्य स्थली के महंत गोविंद दास शास्त्री ने बताया कि राम और कबीर का अटूट रिश्ता है। कबीर साहब ने कहा है कि  'राम के नाम जपे जो प्राणी। निश्चय भक्त निवासा।'

Ramotsav 2024
 
इस प्रकार हम कह सकते हैं कि जो राम की भक्ति करता है, तो उसकी मुक्ति निश्चित है। कबीर साहब ने राम की महिमा को  अनंत बताया है। उन्होंने अपने अनेकों वाणी में राम की महिमा का व्याख्यान किया है। राम के नाम में वह शक्ति है कि यदि हम सिर्फ र शब्द का उच्चारण कर लें तो हमारी मुक्ति हो जाती है। पूर राम की आवश्यकता नहीं होता है।

Ramotsav 2024

 कबीर साहब को उनके गुरु स्वामी रामानंद जी  के द्वारा भी राम की ही दीक्षा मिली थी। यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे शक्ति के उपासक प्रभु श्री राम की राज्य अभिषेक का निमंत्रण मिला है। यह हमारे लिए गौरव की बात है ।

Ramotsav 2024

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story