Ramotsav 2024 : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर काशी में होगा भव्य उत्सव, पूर्व संध्या पर निकलेगी श्रीराम यात्रा 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काशी में उत्साह है। इसके उपलक्ष्य में काशी में भव्य उत्सव का आयोजन किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर श्रीराम यात्रा निकलेगी। कार्यक्रम आयोजक व भाजपा काशी क्षेत्र ट्रस्ट समन्वय विभाग के अध्यक्ष तिलकराज मिश्र ने इसके बाबत जानकारी दी। 

नले

तिलकराज मिश्र केंद्रीय पूजा समिति काशी के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने गुरुवार को पराड़कर स्मृति भवन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि, 21 जनवरी को अपराह्न 2:00 बजे से काशी स्टेशन प्रहलाद घाट से एक भव्य श्री राम यात्रा निकाली जाएगी। अयोध्या में मंदिर निर्माण के आंदोलन से काशी का भी गहरा नाता रहा है। काशी के लोगों ने 1990 में सड़कों पर उतरकर राम मंदिर आंदोलन को धार दी थी, क्योंकि केंद्रीय पूजा समिति ने इसमें अगुवाई की थी। उस समय तिलकराज मिश्र की उम्र 16 वर्ष थी और वह इस आंदोलन से जुड़ गए थे।

नले

समिति के संरक्षक पुरुषोत्तम पांडेय भी राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे। उन्होंने कहा कि, अब मंदिर अपना स्वरूप ले चुका है जिससे काशी के लोगों में हर्ष की लहर है। स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर जो यात्रा निकाली जाएगी। उसमें वाराणसी के प्रमुख समाजसेवी, व्यापारिक संगठनों और राजनीतिक संगठनों के लोग भी शामिल होंगे। यात्रा में राजनंदिनी एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट के बच्चे डांडिया नृत्य करते हुए प्रतिभाग करेंगे। काशी विश्वनाथ डमरू सेवा दल के लोग भी डमरू के साथ शंखनाथ करते हुए यात्रा में साथ-साथ होंगे। भगवान श्री राम की झांकी राम दरबार शिव मधुर भजन और ढोल ताशा के साथ उत्साहित होकर लोग यात्रा की शोभा बढ़ाएंगे। इस अवसर पर विश्वमंगल सभा के पूर्वकालिक प्राचार्य शिवांगी द्विवेदी भी मौजूद रहीं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story