Ramotsav 2024 :  रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर मारीशस में भी उत्सव, घर-घर जलेगी रामज्योति 

ram mandir
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि मारीशस में भी उत्साह है। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी तो मारीशस में भी उत्सव मनेगा। घर-घर राम ज्योति जलाई जाएगी। सनातनी अपने घरों में दीपावली मनाएंगे। 

अर्दली बाजार में एक कार्यक्रम में शामिल होने आई मारीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ की बुआ व फिल्म डायरेक्टर डा. होशिला देवी रिसोल कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा सनातनियों के लिए गर्व की बात है। मारीशस में भी 22 जनवरी को रामोत्सव मनाया जाएगा। राम मंदिर में ज्योति जलाकर पूजन होगा। उन्होंने जल्द ही प्रभु श्रीराम पर फिल्म बनाने की बात कही।

 

उन्होंने कहा कि 200 साल पहले गिरमिटिया मजदूर के रूप में भारत के लोग मारीशस गए थे, लेकिन उन्होंने अपनी परंपरा व संस्कृति को कायम रखा। मारीशस में हर सनातनी के घर में श्रीराम व हनुमान पताका फहराती है। रामायण का पाठ होता है। बताया कि मारीशस में परी तालाब को गंगा तालाब मानते हैं। हमारे पूर्वज यहां से गंगा जल लेकर गए थे। उस गंगाजल को उस तालाब में मिला दिया। इसलिए उसे पवित्र माना जाता है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story