Ramotsav 2024 : रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर हुआ भजन-कीर्तन, निकली रथयात्रा 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर वार्ड 39 सुसवाही पंचायत भवन में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान परिसर को फूल-मालाओं से सजाया गया। इस दौरान राम भक्तों ने प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखा गया। वहीं मंडलियों ने भजन-कीर्तन और रामायण पाठ किया। 

नले

सुसुवाही पार्षद ने सभी भजन टीम को साफा व हनुमान चालीसा भेंट की। इसके बाद रथ को त्रेतायुग की तरह सजाया गया। इस पर प्रभु श्रीराम बाल रूप में विराजमान हुए। राम भक्तों ने श्रीराम, जय अयोध्या, भारत माता जय के नारे लगाए और प्रभात फेरी निकाली। यात्रा सुसुवाही पंचायत भवन से प्रारंभ होकर जंगमपुर हनुमान मंदिर, कर्मनवीर त्रिमुहानी होते हुए कर्मनवीर बिचलापुरा कर्मेश्वर महादेव दिव्य प्रांगण में हर-हर महादेव उदघोष के साथ समाप्त हुई। 

सायंकाल पंचायत भवन को दीपों से सजाया गया। इसके अलावा कर्मनवीर बाबा, हनुमान मंदिर, डीह बाबा, मां दुर्गा मंदिर (बिंद्राबन), कर्मनवीर गणेशाबीर मन्दिर,नुवाव- टड़िया हनुमान मंदिर व डीह बाबामंदिर में में दीपक जलाए गए और प्रसाद का वितरण हुआ।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story