रामनगर: बंद बोरे में शव मिलने की सूचना से मचा हड़कंप, एक घंटे बाद पुलिस ने खुलवाया तो निकला कुछ और...
बोरे में शव मिलने की सूचना धीरे-धीरे आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गई। मौके पर सैकड़ों की तादाद में लोगों की भीड़ जुट गई। आसपास दूर दूर से लोग देखने आने लगे लेकिन कोई बोरे को खोलने की बात तो दूर पास नहीं जा रहा था। देखते ही देखते पुल पर भी राहगीरों की भीड़ इकट्ठी होने लगी जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न होने लगी।
पुल पर लगी जाम को ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद हटाया। लगभग एक घंटे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरे को खुलवाया तो उसमें से काले रंग का मरा हुआ कुत्ते का शव मिला। तब जाकर पुलिस सहित आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।