रामनगर : कबीरपुर में समाजसेवी राजेश कुमार सेठ द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को शॉल का वितरण, जरूरतमंदों की मदद का लिया संकल्प

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रामनगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कबीरपुर में बुधवार को समाजसेवी राजेश कुमार सेठ द्वारा सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों को ठंड से बचाव के लिए साल (शल) वितरित किए गए। इस अवसर पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। साल वितरण से पहले सभी आगंतुकों के लिए चाय की व्यवस्था भी की गई थी।

कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने ठंड के मौसम में साल पाकर खुशी व्यक्त की और समाजसेवी के इस कदम की सराहना की।

ं

इसी दौरान राजेश कुमार सेठ ने घोषणा करते हुए कहा कि उनका संकल्प है कि गांव के जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद की जाएगी। उन्होंने कहा—

“हमारा प्रण है कि गांव में जो भी जरूरतमंद है, उन्हें समय-समय पर सहयोग दिया जाएगा। अगर गांव में किसी लड़की की शादी हो और उसे किसी प्रकार की सहायता की जरूरत पड़े, तो उसकी मदद करने के साथ-साथ उसके घर तक राशन पहुंचाने का कार्य भी मैं करूंगा।”

समाजसेवी द्वारा किए जा रहे लगातार सामाजिक कार्यों को लेकर ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखा गया। इससे पहले भी राजेश कुमार सेठ ने कबीरपुर प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को ठंड में राहत देने के लिए स्वेटर वितरण किया था। उसी श्रृंखला में आज वरिष्ठ नागरिकों के बीच साल का वितरण किया गया।

ं

विद्यालय के प्रधानाध्यापक उमेश चंद्र तिवारी ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि राजेश कुमार सेठ द्वारा किया जा रहा सामाजिक कार्य अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि—

“ठंड के मौसम में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को सहयोग देना एक प्रेरणादायक कदम है। इससे पहले बच्चों को स्वेटर दिए गए और आज वरिष्ठ नागरिकों को साल वितरित किए जा रहे हैं। यह कार्य समाज के लिए मिसाल है।” गांव के लोगों ने ठंड से राहत देने वाले इस सहयोग के लिए समाजसेवी राजेश कुमार सेठ का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी यह सेवा भावना लोगों के दिलों को छू रही है।

Share this story