बारिश के बाद रामनगर थाने की छत गिरी, कई दो पहिया वाहन क्षतिग्रस्त 

ramnagar thana
WhatsApp Channel Join Now
रिपोर्ट - राकेश सिंह

वाराणसी। शनिवार की शाम और रविवार की दोपहर हुई जबरदस्त बरसात के चलते रामनगर में लोगों की दिनचर्या अस्तव्यस्त हो गई। कई जगह जलजमाव की स्थिति बन गई, तो रामनगर थाने की एक छत भरभरा कर गिर गई। इसके नीचे दब कर कई दो पहिया वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। 

रामनगर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने बताया कि यह जर्जर भवन था और मुकदमे से सम्बंधित दो पहिया वाहन वहां रखे गए थे। इसके अतिरिक्त कोई अन्य क्षति नही हुई। दूसरी तरफ रविवार की दोपहर हुई जबरदस्त बरसात के चलते कई जगह जलजमाव की स्थिति बन गई। 

रामपुर सगरा मार्ग तो पूरी तरह झील में तब्दील नजर आया। किला रोड पर भी घुटनो तक पानी जमा होने की वजह से आवागमन देर तक बाधित रहा। बटाऊबीर में भी सड़क पर झील का नजारा देखने को मिला। वहीं जगह जगह जमा कूड़ा भी पानी के चलते बजबजाने लगा।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story