रामनगर पुलिस ने वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार, लूट के कई मामलों में था वांछित
रामनगर पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त विकास गुप्ता उर्फ बच्चा तेली (पुत्र स्व। राजेश गुप्ता, निवासी सूजाबाद, रामनगर) को गुरुवार को उसके घर के सामने से गिरफ्तार कर लिया। विकास गुप्ता पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी और लूट से संबंधित गंभीर धाराएँ शामिल हैं। उसके खिलाफ कैंट जीआरपी थाना में दो मुकदमे दर्ज हैं।
इस मामले में इससे पहले दो अन्य अभियुक्त परमेश्वर साहनी उर्फ नाटे और आकाश साहनी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। परमेश्वर साहनी को 21 नवंबर 2023 और आकाश साहनी को 27 जनवरी 2024 को हिरासत में लिया गया था।
आरोपी की गिरफ्तारी एसआई अमित कुमार त्रिपाठी, एसआई अमित कुमार यादव, कांस्टेबल रविशंकर और कांस्टेबल श्रीकांत वर्मा शामिल रहे। पुलिस आगे की विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।