रामनगर पुलिस ने दो पशु तस्करों को पकड़ा, 26 पशुओं को कराया मुक्त 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रामनगर पुलिस ने पशु क्रूरता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 26 भैस-भैसों (पड़वा/पड़िया) से ठसाठस भरी एक पिकअप को पकड़ा है। इस दौरान दो पशु तस्करों को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत पीएसी तिराहे के पास की गई। पुलिस तस्करों के खिलाफ विधिक कार्रवाई में जुटी रही। 

पुलिस को सूचना मिली कि पंचवटी तिराहे से एक सफेद रंग की पिकअप (संख्या UP65CT3661) जिसमें जानवर लदे हैं, दुर्गा मंदिर की तरफ से पीएसी तिराहे की ओर आ रही है। सूचना मिलते ही पुलिस ने बैरियर लगाकर निगरानी शुरू की। संदिग्ध वाहन आते ही पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक भागने लगा। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दो व्यक्तियों को मौके पर ही वाहन समेत दबोच लिया।

जब पिकअप की तलाशी ली गई तो उसमें 23 पड़वे और 3 पड़िया (कुल 26 पशु) क्रूरता से रस्सियों से बांधे हुए मिले। सभी पशु बुरी तरह से हांफ रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान हेमन्त कुमार (निवासी मच्छरहट्टा, रामनगर) और मोहम्मद एखलाख (निवासी कमलगढ़ा, जैतपुरा) के रूप में हुई है। इनके विरुद्ध थाना रामनगर में मुकदमा संख्या 0066/2025 अंतर्गत धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस टीम में  प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, उपनिरीक्षक अमीर बहादुर सिंह, आदित्य राय, सुधीर कुमार यादव, अमित कुमार यादव, पंकज कुमार मिश्र, अंशु पाण्डेय, कांस्टेबल शैलेन्द्र सिंह और गौरव भारती शामिल रहे।

Share this story