सवा किलो से ज्यादा गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार, रामनगर थाने की बड़ी सफलता
वाराणसी। कमिश्नरेट के रामनगर थाने की पुलिस ने गांजा सप्लाई करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से एक किलो 244 ग्राम गांजा बरामद किया है। पुलिस उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही कर रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त राहुल मिश्र [24 वर्ष] चंदौली जनपद के अलीनगर थाना अंतर्गत पुरवा गांव का रहने वाला है। पुलिस ने उसे रैंडम चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ रामनगर थाने में पहले से आर्म्स एक्ट का भी मुकदमा दर्ज है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।