रामनगर: रेत पर अचेतावस्था में मिला अधेड़, पास से मिला सुसाइड नोट और आधार के टुकड़े
वाराणसी। रामनगर थानांतर्गत डोमरी में गंगा किनारे रेत पर रविवार की शाम एक (48 वर्षीय) अधेड़ व्यक्ति अचेतावस्था में मिला। अधेड़ के मुंह से झाग निकल रहा था। सूचना पर पहुंची रामनगर थाने की पुलिस ने उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि डोमरी में गंगा किनारे रेत पर एक अधेड़ निढाल अवस्था में पड़ा हुआ है। उसके मुंह से झाग निकल रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो उसके पास से एक काला रंग का बैग मिला, जिसमें 16, 848 रुपये और एक फटा हुआ आधार कार्ड के अलावा एक सुसाइड नोट मिला है। बहुत प्रयास के बाद आधार के फटे टुकड़ों को जोड़ने के बाद अधेड़ के नाम के बारे में जानकारी हो पाई।
अधेड़ व्यक्ति की पहचान मुंबई के रहने वाले पंकज कालिदास पटवर्धन के तौर पर हुई है। उसके पास से मिले सुसाइड नोट में लिखा गया था कि उसकी मौत के बाद उसके परिवारवालों को सूचित न किया जाय। साथ ही उसकी मृत देह मेडिकल छात्रों के अध्ययन के लिए किसी संस्थान को दे दी जाय। उसके अचेतावस्था में रहने के कारण यह जानकारी नही मिल सकी कि वह बनारस कब आया, परिवार में कौन कौन है और उसने किस वजह से आत्महत्या करने का प्रयास किया। अत्यंत गंभीर हालत में पुलिस ने उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।