रामनगर में 90 लाख की लागत से सुधरेगी सड़कों की दशा, मेयर ने कई विकास कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण

ramnagar news
WhatsApp Channel Join Now

 रिपोर्ट - डॉ० राकेश सिंह

वाराणसी। रामनगर क्षेत्र के रामपुर और पुराना रामनगर वार्ड में महापौर अशोक तिवारी ने लगभग 90 लाख की लागत से प्रस्तावित विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया। मेयर ने पुराना रामनगर वार्ड में 18 लाख 67 हजार की लागत से रोड की मरम्मत और निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। वहीं 25 लाख की लागत से निर्मित सड़क कार्य का लोकार्पण किया गया। 

सपा पार्षद राजकुमार यादव राजू ने इसके लिए भूमिपूजन किया। इसके अलावा रामपुर वार्ड में चार इंटरलाकिंग और सी सी रोड के प्रस्तावित निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया गया। 

इस दौरान मेयर अशोक तिवारी ने कहा कि नगर की जनता को सड़क, सीवर और पेयजल की बुनियादी सुविधाओं की बहाली उनकी प्राथमिकताओं में है। विकास कार्यो में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आम जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए उनके दरवाजे चौबीसों घण्टे खुले हैं।

इसके पूर्व मेयर ने शास्त्री चौक स्थित पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान पार्षद लल्लन सोनकर, संतोष द्विवेदी, अजय प्रताप सिंह, अशोक जायसवाल, नन्द लाल चौहान, रितेश राय, सुरेंद्र नाथ श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story