रामनगर में मंदिर के दान पेटी से पैसा चुराने वाला चढ़ा पुलिस का हत्थे, 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार
बताया जाता है कि मंगलवार देर रात्रि रामपुर में स्थित शायर माता के मंदिर से दान पात्र तोड़कर पैसा चोरी हो गया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जांच की तो एक युवक मंदिर के समीप दान पेटी के करीब खड़ा दिखाई दिया। फिर कुछ देर बाद पैसा चोरी कर चलते बना।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को पंचवटी-तिराहा के समीप से सोनु चौहान पुत्र गंगा राम रत्तापुर रामनगर को गिरफ्तार कर लिया। सोनू के पास से पुलिस को दान पेटी से चुराए गए 2104 रुपए नगद बरामद किया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।