Ramnagar ki Ramlila : पात्रों का हुआ चयन, अनंत चतुर्दशी से शुरू होगी रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला
वाराणसी। रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला के लिए पात्रों का चयन कर लिया गया है। वाराणसी के साथ ही चंदौली, मिर्जापुर व भदोही में तलाश के बाद पंच स्वरूपों के बालकों का चयन कर लिया गया है। स्वर परीक्षण के बाद पात्रों के चयन पर अंतिम मुहर लग जाएगी। अनंत चतुर्दशी से रामलीला की शुरूआत होगी।
रामलीला के लिए प्रभु श्रीराम का किरदार निभाने के लिए इस बार भी गांव से ही पात्र का चयन किया गया है। रामनगर की रामलीला के लिए पात्रों का चयन करने के लिए रामनगर किले के कर्मचारियों ने खोज शुरू की थी। चंदौली, मिर्जापुर, भदोही समेत आसपास के जिलों में पात्रों का तलाश किया गया। इसके बाद पात्रों का चयन किया गया।
पिछली रामलीला के दौरान भी पात्रों का चयन चंदौली से किया गया था। राम, लक्ष्मण, सीता, भरत, शत्रुघ्न की भूमिका में चंदौली के ही बालकों ने निभाई थी। इस बार भी पात्रों का चयन चंदौली, मिर्जापुर और भदोही से किया गया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।