Ramnagar ki ramlila 2024 : सनक सनंदन की लीला के साथ समाप्त हुई रामनगर की विश्व प्रसिद्ध रामलीला

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। एक माह तक चली रामनगर की रामलीला बुधवार को उपवन विहार और सनक सनंदन की लीला के साथ समाप्त हो गई। हालांकि कोट विदाई कार्यक्रम का आयोजन दूसरे दिन होना है। लेकिन प्रसंग के हिसाब से लीला का बुधवार को समापन हो गया।

नले

रामलीला के अंतिम दिन चारों भाई हनुमान के साथ हाथी पर सवार होकर उपवन विहार के लिए रामबाग पहुंचते हैं। यहां सनक, सनातन और सनंदन पहुंचते हैं और श्रीराम की महिमा का वर्णन करते हैं। भरत श्रीराम से सन्त और असंत के भेद के बारे में पूछते हैं। श्रीराम उन्हें इस भेद के बारे में विस्तार से वर्णन करते हैं।इसके बाद श्रीराम पुरजनों को उपदेश देते हैं। इसके बाद गुरु वशिष्ठ श्रीराम की महिमा बयान करते हैं। नारद जी भी पहुंचकर श्रीराम की स्तुति करते हैं। 

नले

श्रीराम की स्तुति करने के बाद नारद ब्रह्मलोक चले जाते हैं। इसके बाद चारों भाई लौट कर अयोध्या आते हैं। इसी के साथ रामलीला के प्रसंगों का मंचन समाप्त हो जाता है।

नले

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story