Ramnagar ki Ramlila 2024 : अग्नि परीक्षा के बाद प्रभु श्रीराम से मिलीं माता सीता, पुष्पक विमान पर सवार होकर अयोध्या के लिए रवाना हुए रघुनंदन
वाराणसी। श्रीराम ने रावण पर विजय प्राप्त कर ली। इसके बाद हर किसी के मन में उत्सुकता थी उस ऐतिहासिक मिलन को देखने की, जिसके लिए यह महान युद्ध लड़ा गया था। श्री राम और माता सीता का मिलन। रामनगर की विश्वप्रसिद्ध रामलीला में श्रीलंका कांड के समापन के दौरान इस प्रसंग का मंचन किया गया, जिसमें विभीषण के राज्याभिषेक के बाद राम-सीता मिलन और सीता की अग्नि परीक्षा का दृश्य दिखाया गया।
पालकी में सीता का आगमन
विभीषण के राज्याभिषेक के लिए श्रीराम लक्ष्मण, सुग्रीव, अंगद और हनुमान को निर्देश देते हैं कि वे लंका में राजतिलक की सभी तैयारियां करें, क्योंकि राम अपने पिता के वचनों के कारण नगर में प्रवेश नहीं करेंगे। जब विभीषण का राजतिलक संपन्न होता है, तो श्री राम हनुमान को सीता का हालचाल जानने के लिए भेजते हैं। सीता को पालकी में लाया जाता है, लेकिन श्री राम कहते हैं कि सीता पैदल चलें ताकि वानर और भालू भी उन्हें देख सकें। इस पल को देखकर सभी हर्षित हो जाते हैं, लेकिन अचानक श्री राम सीता से उनकी अग्नि परीक्षा लेने की बात कहकर सभी को चौंका देते हैं।
सीता की अग्नि परीक्षा
श्री राम द्वारा अग्नि परीक्षा की घोषणा के बाद, लक्ष्मण अग्नि तैयार करते हैं। सीता अपनी पवित्रता सिद्ध करने के लिए अग्नि देवता से प्रार्थना करती हैं कि यदि उनके मन, वचन, और कर्म से श्री राम के अलावा किसी अन्य का विचार न हो, तो अग्नि चंदन के समान शीतल हो जाए। अग्नि देवता प्रकट होते हैं और सीता को सुरक्षित बाहर लाकर श्री राम को समर्पित कर देते हैं। देवता पुष्प वर्षा करते हुए श्री राम की स्तुति करते हैं और अपनी भूल स्वीकार करते हैं कि वे स्वार्थवश उनकी शक्ति को भूल गए थे।
निषादराज से गले मिले श्रीराम
इसके बाद, ब्रह्मा जी श्री राम के चरणों में प्रीति का वरदान मांगते हैं और दशरथ जी स्वर्ग से आकर अपने पुत्रों को आशीर्वाद देते हैं। शिवजी भी श्री राम के राज्याभिषेक में अयोध्या आने का वादा करते हैं। विभीषण पुष्पक विमान लेकर आते हैं, जिसमें सभी सवार होकर अयोध्या के लिए प्रस्थान करते हैं। रास्ते में वे निषादराज के आश्रम पहुंचते हैं, जहां श्री राम निषादराज को गले लगाते हैं और सीता जी गंगा जी को प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त करती हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।