रामनगर: ‘धूल के गुबार लोगों के लिए बने मुसीबत’ स्थानीय नागरिकों ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

gyanvapi
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। रामनगर पंचवटी-लंका मार्ग पर गिट्टी और मोरन के चलते उड़ रही धूल हर किसी के लिए मुसीबत बन गई है। क्या राहगीर, क्या नागरिक सभी की जान सांसत में है। इस मार्ग को बनवाने की मांग को लेकर क्षेत्रीय नागरिकों ने गुरुवार की सुबह चक्का जाम करने की घोषणा की थी। लोग पहुँचे भी लेकिन थाना प्रभारी को ज्ञापन दे कर ही लौटना पड़ा। 

बताया जा रहा है कि पीडब्ल्यूडी द्वारा पंचवटी-लंका मार्ग को बनाने के लिए पिछले एक महीने से काम किया जा रहा है। विभाग द्वारा सड़क पर गिट्टी मोरन डालकर छोड़ दिया गया है। चूंकि बड़े वाहनों की नगर में नो इंट्री रहती है इसलिए सारे बड़े वाहन वहां पंचवटी लंका मार्ग होकर आगे निकलते हैं। बेहद हैवी यातायात रहने के चलते इस मार्ग पर हर समय धूल उड़ता रहता है। धूल की चादर दस बीस मीटर तक ऐसी तनी रहती है कि कुछ दिखाई ही देता। 

इस दौरान उक्त मार्ग पर राह चलना मुश्किल हो जाता है। दुर्घटनाएं होती रहती हैं सो अलग। लोगों ने कई बार विभाग से उक्त मार्ग को बनाने का अनुरोध किया, लेकिन विभाग ने मौन साध रखा है। गुरुवार की सुबह सड़क को शीघ्र बनाने की मांग को लेकर काफी संख्या में पंचवटी चौराहे पर एकत्रित होने लगे। अभी सड़़क जाम करने की योजना बन ही रही थी कि तभी रामनगर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। समझा बूझाकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया। लोगों ने सड़क के अविलम्ब बनाने की मांग सम्बन्धी अपना मांग पत्र थाना प्रभारी को सौंपने के बाद लौट गए।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story