रामनगर में स्टाफ नर्स के साथ दुराचार का आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल
वाराणसी। रामनगर थाना क्षेत्र के टेंगरा मोड़ स्थित एक निजी चिकित्सालय के चिकित्सक द्वारा अपने ही महिला कर्मचारी के साथ दुष्कर्म के आरोपित हॉस्पिटल के प्रबन्धक सुनील सिंह को रामनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मुखबिर से मिली सूचना पर बीती रात रामनगर थाना प्रभारी जगदीश कुशवाहा ने चंद्रेश हास्पिटल के पास से उसे गिरफ्तार किया।
बता दें कि टेंगरामोड़ के पास सुनील सिंह का चंद्रेश अस्पताल व कैंसर सेंटर है। यहां नर्स का काम करने वाली महिला कर्मचारी की शिकायत पर प्रबंधक डॉ० सुनील सिंह के खिलाफ 27 जून को रामनगर थाना में 376 सहित मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था।
अस्पताल की पूर्व स्टाफ नर्स ने ही बीते छह जुलाई को डाक्टर पर दुष्कर्म व मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई थी। पीड़िता की शिकायत पर आरोपित डाक्टर के खिलाफ रामनगर थाना में केस दर्ज किया गया था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।