रामनगर में नये कानून के तहत भाई ने भाई के खिलाफ दर्ज कराया पहला एनसीआर

ramnagar
WhatsApp Channel Join Now
रिपोर्ट – राकेश सिंह

वाराणसी। नये कानून भारतीय न्याय संहिता के तहत रामनगर थाना में पहला FIR स्थानीय नागरिक सुनील गौड़ का दर्ज किया गया। नगर के साहित्यनाका निवासी सुनील ने अपने ही भाई अनिल गौड़ पर मारपीट कर सिर फोड़ने की शिकायत की थी। पुलिस ने धारा 115(2) के तहत एनसीआर दर्ज कर अगली कार्यवाही में जुटी। 

वहीं दूसरी ओर रामनगर थाना में नये कानून की जानकारी के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया। नगर के संम्भ्रांत नागरिकों की उपस्थिति में थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने नये कानून पर लोगों को विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर संतोष द्विवेदी, नंदलाल चौहान, राजेंद्र पटेल, विरेंद्र मौर्या, राजू साहनी, विनय मौर्या, बबलू साहनी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story