रामनगर व भीटी में सुधरेगी जलनिकासी व्यवस्था, दुरुस्त होंगी सड़कें, 1.37 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कैंट विधानसभा के रामनगर और भीटी में 1.37 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसमें जलनिकासी व इंटरलाकिंग मार्ग निर्माण के कार्य शामिल हैं। विधायक ने स्थानीय निवासियों से शिलान्यास व लोकार्पण पूजन कराया। 6 परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। वहीं एक परियोजना का लोकार्पण हुआ। 

रामनगर के वार्ड गोलाघाट के उड़िया घाट में लक्ष्मण के आवास से कल्लू के आवास तक 6.44 लाख की लागत से 132 मीटर इंटरलाकिंग मार्ग कार्य के शिलान्यास का पूजन लक्ष्मण मौर्य से कराया। पार्षद प्रतिनिधि मनोज यादव ने नारियल फोड़ कर पूजन सम्पन्न कराया। तत्पश्चात कोरिया घाट में राजेंद्र गुप्ता के आवास से हनुमान मंदिर तक 2.72 लाख की लागत से 49.70 मीटर इंटरलाकिंग मार्ग निर्माण कार्य के शिलान्यास का पूजन मनसा दुबे से कराया। पूर्व सभासद अशोक जायसवाल ने नारियल फोड़ कर पूजन सम्पन्न कराया। इसी प्रकार सोनकर बस्ती में लालचंद सोनकर के आवास से अलीम के आवास तक रु 2.21 लाख की लागत से 52.50 मीटर इंटरलाकिंग मार्ग निर्माण कार्य के शिलान्यास का पूजन जंगली सोनकर से कराया। महानगर मंत्री डा. अनुपम गुप्ता ने नारियल फोड़ कर पूजन सम्पन्न कराया।

vns

विधायक ने कोदोपुर में मोहन सिंह के आवास से राजकिशोर के आवास तक रु 9.01 लाख की लागत से 141.70 मीटर इंटरलाकिंग मार्ग निर्माण कार्य के शिलान्यास का पूजन विष्णु भगवान से कराया। संतोष गुप्ता ने नारियल फोड़ कर पूजन सम्पन्न कराया। कोदोपुर में ही भरत राय के आवास से विनोद पटेल के आवास तक 12.82 लाख की लागत से 118 मीटर इंटरलाकिंग मार्ग निर्माण कार्य के शिलान्यास का पूजन राजाराम सिंह से कराया। पूर्व पार्षद रितेश पाल गौतम ने नारियल फोड़ कर पूजन सम्पन्न कराया। विधायक ने रामनगर के ही कुतुलूपुर में रामबली पाल के आवास से श्री पांडेय के आवास से सौरभ तिवारी के आवास तक रु 6.95 लाख की लागत से 141 मीटर इंटरलाकिंग मार्ग निर्माण कार्य के शिलान्यास का पूजन रामराज सिंह से कराया। पार्षद लल्लन सोनकर ने नारियल फोड़ कर पूजन सम्पन्न कराया।

शिलान्यास करने के बाद विधायक पहुंचे रामनगर के ग्रामसभा भीटी में गैस गोदाम मुख्य मार्ग से नरसिंह के आवास से हरिद्वार गिरी के आवास से नंदू सोनकर के आवास से अशोक राम के आवास से संदीप सिंह के आवास तक रु 97.15 लाख की लागत से 0.965 किमी नाली व इंटरलाकिंग मार्ग निर्माण कार्य के लोकार्पण का पूजन जसवंत सिंह से कराया। संतराम ने नारियल फोड़ कर पूजन सम्पन्न कराया। विधायक ने उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं व भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन, माल्यार्पण व पुष्पगुच्छ अर्पित कर किया। इस अवसर पर विधायक ने क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा सरकार का आभार जताया। कार्यक्रम में महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, अमित राय, महानगर मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता, संतोष द्विवेदी, सृजन श्रीवास्तव, रामनरेश सोनकर, राजकुमार सिंह, भैया लाल सोनकर, टुन्ना सिंह, आलोक सिंह, रितेश राय, जय सिंह चौहान, गोविंद मौर्य, उदय बिहारी श्रीवास्तव व अन्य उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story