रामनगर में 11 हजार वोल्ट तार के चपेट में आने से युवक की मौत, अंतिम संस्कार में पहुंचे विधायक सौरभ, संभव मदद का दिया आश्वासन

MLA Saurabh
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रामनगर क्षेत्र में शुक्रवार को 11 हजार वोल्ट के तार के चपेट में आने से राम प्रसाद कन्नौजिया नाम के एक शख्स की मौत हो गई थी। इसके अगले दिन शनिवार को मृतक के अंतिम संस्कार में विधायक सौरभ श्रीवास्तव पहुंचे। जहां उन्होंने रामप्रसाद के परिजनों को ढांढस बंधाया। दिवंगत की पत्नी और बच्चों को हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिया।

MLA Saurabh

विधायक ने दिवंगत के पिता से कहा कि उन्हें चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। उनकी पोतियों की पढ़ाई-लिखाई, जीवन-यापन की सभी मिलकर चिंता करेंगे। पारिवारिक लाभ योजना से अविलम्ब सहायता कराई जाएगी। पत्नी की विधवा पेंशन शीघ्र प्रारम्भ होगी। मुख्यमंत्री जी से भी परिवार की सहायता के लिए निवेदन करेंगे। विधायक ने अंतिम संस्कार आदि के लिए दिवंगत के पिता को आर्थिक सहायता भी दी।

वहां से विधायक घटनास्थल पर गए। आसपास के लोगों से बात करके घटना की जानकारी ली। टेढ़े हुए खम्भे की फ़ोटो खींची। उच्चाधिकारियों को सूचित करने की बात कही। इस दौरान विधायक साथ थे रामनगर मण्डल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, पार्षद लल्लन सोनकर, पार्षद अमित सिंह चिन्टू, पूर्व सभासद रितेश पाल गौतम, दीपक कन्नौजिया, वैभव मिश्रा व अन्य मौजूद रहे। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story