रामनगर की रामलीला शुरू होने से पूर्व रामायणी सुरेश मिश्रा का निधन, कई वर्षों तक निभाई थी राजा जनक की भूमिका
उन्हें दो दिन पहले तबियत खराब होने पर वाराणसी के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। पेशे से अधिवक्ता रहे सुरेश मिश्रा ने रामलीला में रामायणी के अलावा कई वर्षों तक राजा जनक की भूमिका भी निभाई। उनका अंतिम संस्कार मणिकर्णिका घाट पर हुआ।
सुरेश मिश्रा के ज्येष्ठ पुत्र आनंद मिश्रा ने मुखाग्नि दी। वे अपने पीछे पत्नी,दो पुत्रों और एक पुत्री का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।