रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, काशी में निकली सद्भावना शोभायात्रा, राम, सीता व हनुमान के रूप में दिखी बालिकाएं
वाराणसी। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होगी। इसको लेकर काशीवासियों की ओर से सामाजिक सद्भाव काशी विभाग की ओर से संयोजक राजेंद्र पांडेय के नेतृत्व में सामाजिक सद्भावना शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बालिकाओं ने प्रभु श्रीराम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान का रूप धारण किया प्रभु के दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। निर्मला पांडेय ने सभी को माला पहनाकर आरती उतारी।
राजेंद्र प्रताप पांडे ने काशीवासियों से आग्रह किया कि प्रभु श्री राम सभी के हैं। 500 वर्षों बाद प्रभु अपने निज धाम अयोध्या में विराजमान होंगे। इसको लेकर 22 जनवरी को सभी जनमानस अपने मंदिर में पूजित अक्षत से मध्यान्ह 11:00 से 2:00 बजे तक पूजा और भजन कीर्तन करें। शाम को अपने कुटुंब को दीपों से सुसज्जित करें और दीपावली मनाएं। इस दौरान सभी का कर्तव्य है कि शहर को दीपों से रोशन करें। शोभायात्रा के संयोजक विजय मिश्रा की ओर से भव्य डमरू वादन की व्यवस्था की गई थी।
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को उत्सव के रूप में मनाए। सामाजिक सद्भाव प्रभारिक काशी विभाग कविता मालवी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कहा कि अपनी जिम्मेदारी समझते हुए शोभायात्रा निकल रहे हैं। आगे भी हमारे उत्साह में कोई कमी नहीं रहेगी। इस दौरान भारतीय मिश्रा, अंजू, अपेक्षा गुप्ता, इच्छा तिवारी, आराध्या गुप्ता, शालिनी कुमारी, जितेंद्र सिंह, ऋषि पांडे, जगदीश मिश्रा आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।