राजातालाब पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपित को किया गिरफ्तार, काफी दिनों से थी तलाश
वाराणसी। पुलिस आयुक्त के निर्देशानुसार अपराधियों की धरपकड़ के अभियान के तहत थाना राजातालाब पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी अभिषेक कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। उसे थाना लाकर पूछताछ करने के साथ ही पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी रही।
पुलिस को सूचना मिली कि दुष्कर्म का आरोपित थाना क्षेत्र के कचहरिया गांव निवासी अभिषेक कुमार सिंह बीरभानपुर नहर पुलिया के पास मौजूद है। इस पर पुलिस एक्टिव हो गई और घेरेबंदी कर आरोपित को धर-दबोचा।
गिरफ्तार आरोपित की उम्र लगभग 25 वर्ष है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजकुमार पाण्डेय, हेड कांस्टेबल संजय शर्मा, और कांस्टेबल शीतला प्रसाद शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।