राजातालाब: आवास व भूमि की मांग को लेकर वनवासी जनों का प्रदर्शन, राजातालाब तहसील का किया घेराव

rajatalab news
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। राजातालाब तहसील पर शुक्रवार को मिर्जामुराद क्षेत्र के शिवरामपुर के वनवासियों ने भारी संख्या में अपने लिए आवास और भूमि की मांग को लेकर तहसील का घेराव किया। उन्होंने तहसीलदार को अपना मांग पत्र सौपा। 

सभी तहसील की छत के नीचे रहने की जिद पर अड़े रहे। सभी ने तहसील परिसर में तहसीलदार के कक्ष के सामने अपना डेरा डाल दिया तथा आग जलाकर खाना बनाने की तैयारी करने लगे। शिवरामपुर के इन दलित बस्ती के लोगों का कहना था कि उनके नाम से गांव में एक इंच भी भूमि और आवास भी नहीं है। जिस बंजर भूमि में रहते हैं वहां से ग्राम प्रधान बेदखल करना चाहते हैं। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच उन्हें समझाबुझाकर मामले को शांत कराया।

इस मामले में तहसीलदार राजातालाब विपिन कुमार ने बताया कि शिवरामपुर के वनवासियों ने मांग पत्र दिया है। जिसमे वनवासियों ने अपने लिए आवास और भूमि आवंटन की मांग की है। इस दौरान दिनेश, पूनम, राजेंद्र, आरती देवी, मोतीलाल, सरोज देवी, उर्मिला, ललित, रामवती, गुड्डी, मंगरु, आशा देवी, सीता, मनोज, कलावती, नारद, सुनीता, नागेंद्र, राधा देवी, कैलाश, शशि कला, संजय, रेनू, मंजे, नगीना, रामचंद्र लाल कुमार, राजेंद्र, सोनी, रीना प्रकाश, चमेला, दुलारी इत्यादि लोग शामिल रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story