राजातालाब: संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएं

राजातालाब: संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी ने सुनी जनता की समस्याएं, अतिक्रमण और बस सेवा की मांग प्रमुख
WhatsApp Channel Join Now
राजातालाब तहसील में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी शांतुन कुमार सिनसिनवार ने क्षेत्रवासियों की शिकायतें सुनीं। कई लोगों ने बताया कि बार-बार प्रार्थना पत्र देने के बावजूद उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ।

अतिक्रमण की शिकायतें प्रमुख

मेहंदीगंज के रामाश्रय ने बताया कि उनके गांव में सरकारी तालाब पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। उन्होंने इस संबंध में एक दर्जन से अधिक प्रार्थना पत्र दिए, लेकिन लेखपाल द्वारा गलत आख्या प्रस्तुत करने के कारण कोई कार्रवाई नहीं हुई। सपेहटा के प्यारेलाल ने अपनी भूमि पर पड़ोसियों द्वारा अतिक्रमण की शिकायत की, जबकि संतोष कुमार ने गांव में चक मार्ग पर अवैध कब्जे का मुद्दा उठाया।नरसड़ा के मनीष कुमार सिंह ने जक्खिनी, शाहंशाहपुर, मातलदेवी होते हुए चितईपुर, भिखारीपुर तक बस सेवा शुरू करने की मांग की।

राजस्व निरीक्षक की आख्या का निर्णय सराहनीय

उत्तर प्रदेश सरकार के लेखपाल की जगह राजस्व निरीक्षक से आख्या लेने के निर्णय की लोगों ने सराहना की। अधिवक्ता सर्वजीत भारद्वाज, प्रदीप सिंह, राजेश सिंह, गौरव उपाध्याय और नीरज पांडेय ने इसे महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि लेखपाल अक्सर गलत रिपोर्ट प्रस्तुत करते थे और मौके पर जांच नहीं करते थे। इस निर्णय से आख्या में सत्यता आएगी।

अधिकारियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी शांतुन कुमार सिनसिनवार, तहसीलदार शालिनी सिंह, नायब तहसीलदार श्याम नारायण तिवारी, खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह यादव, राजेश सिंह, एसडीओ मुकेश यादव सहित राजस्व विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Share this story