राजातालाब अधिवक्ता-पेशकार मारपीट मामला: तहसील के सामने हाईवे पर अधिवक्ताओं ने किया चक्का जाम, वाहनों की लगी लंबी कतार, आवागमन हुआ प्रभावित

Varanasi news
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। राजातालाब तहसील में  पिछले दिनों हुए अधिवक्ताओं व पेशकार में मारपीट के मामले में राजातालाब थाने में पेशकार की तरफ से अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद बुधवार को राजातालाब तहसील के आक्रोशित अधिवक्ताओं ने हाईवे पर प्रदर्शन शुरू रक दिया। अधिवक्ता राजातालाब थाने पहुंचकर उनके ऊपर किए गए फर्जी मुकदमा को वापस लेने तथा पेशकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको ट्रांसफर करने को लेकर धरना पर बैठ गए। अधिवक्ताओं ने धरना के दौरान उप जिलाधिकारी राजातालाब अमित कुमार तथा राजस्व विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिसकी सूचना पाकर धरना स्थल राजातालाब थाने पर पहुचे एसीपी अजय कुमार श्रीवास्तव ने धरनारत अधिवक्ताओं को समझाने का पूरा प्रयास किया लेकिन प्रयास असफल रहा। 

Varanasi news

अधिवक्ताओं ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी, तब तक हम धरना समाप्त नहीं करेंगे। धरना पर बैठे तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारी के साथ पूर्व अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक धरना चलता रहेगा और जरूरत पड़ने पर सड़क जाम भी करने के लिए बाध्य हो जाएंगे। इस धरने का समर्थन पिंडरा तहसील तथा सेन्ट्रल बार, बनारस बार के अधिवक्ताओं का समर्थन है। पेशकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज न होने पर  आक्रोशित अधिवक्ताओं ने राजातालाब तहसील के सामने हाईवे रोड पर चक्का जाम कर दिया। जिससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। 

Varanasi news

मौके पर पहुंचे पुलिस फोर्स के साथ थाना अध्यक्ष राजातालाब अजीत कुमार वर्मा ने चक्का जाम कर रहे अधिवक्ताओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन प्रयास असफल रहा। अपनी मांगों को लेकर अधिवक्ता गण डटे रहे। धरना में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष सर्वजीत दिनेश कुमार शर्मा, भूपेंद्र सिंह, पूर्व महामंत्री प्रदीप सिंह, छेदी यादव, नंदकिशोर सिंह पटेल, महामंत्री नागेश कुमार, धर्मेंद्र मिश्रा दीपक त्रिपाठी लक्ष्मीकांत पांडेय, राजेश कुमार सिंह, आनंद कुमार, श्याम सुंदर त्रिपाठी, आशीष कुमार सहित तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं सैकड़ो अधिवक्ता गण शामिल रहे।

Varanasi news

एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि राजस्व विभाग के किसी उच्च अधिकारी द्वारा अनुमति मिलने पर जांच कर मुकदमा लिखा जाएगा। उप जिलाधिकारी राजातालाब अमित कुमार ने कहा कि इस मामले में हमारे पास तहरीर मिलने पर उसकी जांच कर कार्रवाही की जाएगी। 

Varanasi news

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story