राजर्षि टंडन विश्वविद्यालय में यूजी-पीजी और पीएचडी दाखिले के लिए अंतिम अवसर, डिप्लोमा में भी ले सकते हैं एडमिशन

rajarshi tondon
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय ने स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) कार्यक्रमों में दाखिले के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक दिन का अंतिम मौका प्रदान किया है। बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी समेत अन्य पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर निर्धारित की गई है। इसके साथ ही, विश्वविद्यालय में पीएचडी के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

शोध के लिए आवेदन तिथि और प्रवेश परीक्षा

पीएचडी कार्यक्रम में दाखिला लेने के इच्छुक अभ्यर्थी 26 अक्टूबर तक बिना विलंब शुल्क के आवेदन कर सकते हैं, जबकि 6 नवंबर तक विलंब शुल्क के साथ आवेदन की सुविधा उपलब्ध है। पीएचडी प्रवेश परीक्षा 23 नवंबर को आयोजित होने की संभावना है।

वाराणसी क्षेत्रीय केंद्र और अन्य जिलों में अध्ययन केंद्र

राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के वाराणसी क्षेत्रीय केंद्र से जुड़े वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही, चंदौली और सोनभद्र जिलों में लगभग 250 अध्ययन केंद्र संचालित हैं, जहां करीब 13,000 विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. एसके सिंह ने बताया कि 15 अक्टूबर तक यूजी-पीजी के साथ ही फैशन डिजाइनिंग, टेक्सटाइल में डिप्लोमा और अन्य पाठ्यक्रमों में भी दाखिले की प्रक्रिया जारी रहेगी।

कुलपति प्रो. सत्यकाम ने बताया कि विश्वविद्यालय ने यूजी, पीजी, एमबीए, एमसीए और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक बढ़ा दी है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story