राजर्षि टंडन विवि में 15 तक दाखिला, इस एमबीए, एमसीए में बिना एंट्रेंस होगा दाखिला 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में 15 सितंबर तक दाखिला होगा। इसके लिए अभ्यर्थियों को आनलाइन आवेदन करना होगा। विद्यार्थी यूजी, पीजी के साथ डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से इस बार 6 नए डिप्लोमा कोर्स की शुरूआत की गई है। इस बार एमबीए, एमसीए में बिन एंट्रेंस के दाखिला होगा। 

विश्विवद्यालय के क्षेत्रीय केंद्र से जुड़े सात जिलों (वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, भदोही, चंदौली और सोनभद्र) में चलने वाले 250 से अधिक केंद्रों पर करीब 123 हजार विद्यार्थी अलग-अलग पाठ्यक्रमों में पढ़ाई कर रहे हैं। क्षेत्रीय समन्वयक डा. एसके सिंह ने बताया कि नई शिक्षा नीति 2020 के तहत इस बार विश्वविद्यालय ने डिप्लोमा इन फाइनेंस, मार्केटिंग समेत 6 नए डिप्लोमा पाठ्यक्रम प्रारंभ किए हैं। 

स बार एमबीए, एमसीए में बिना प्रवेश परीक्षा के सीधे दाखिले होंगे। इस सत्र में जो भी छात्र स्टडी लर्निंग मैटेरियल की हार्ड कापी लेना चाहते हैं, उन्हें फार्म भरते समय नहीं पर क्लिक करना होगा।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story