IIT BHU के संयुक्त सचिव राजन श्रीवास्तव एबीवी-ट्रिपलआईटीएम ग्वालियर के कुलसचिव बने, तीन साल के लिए नियुक्ति 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आईआईटी बीएचयू के संयुक्त कुलसचिव राजन श्रीवास्तव को अटल बिहारी वाजपेयी - भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं प्रबंधन संस्थान (एबीवी-ट्रिपलआईटीएम), ग्वालियर का कुलसचिव नियुक्त किया गया है। वे इस पद पर तीन वर्ष की प्रतिनियुक्ति पर कार्य करेंगे।

श्री श्रीवास्तव उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लगभग तीन दशकों के अनुभव के साथ एक कुशल प्रशासनिक अधिकारी हैं। उन्होंने प्रशासन और वित्त के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आईआईटी (बीएचयू) में साढ़े चार वर्षों तक कार्यवाहक कुलसचिव के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने संस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाई।

उनके करियर की शुरुआत 1996 में बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में सहायक कुलसचिव के रूप में हुई थी। 2009 में उन्हें बीएचयू में उप कुलसचिव के पद पर पदोन्नति मिली। इसके बाद 2012 में वे उप कुलसचिव के रूप में आईआईटी (बीएचयू) से जुड़े और 2014 से संयुक्त कुलसचिव के रूप में विभिन्न प्रशासनिक और वित्तीय जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं। आईआईटी (बीएचयू) परिवार ने राजन श्रीवास्तव को उनकी इस नई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Share this story