बनारस में शुरू हुई झमाझम बारिश, ठंड का बढ़ेगा सितम, मौसम विभाग ने जताया पूर्वानुमान

varanasi weather
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। वाराणसी में ठंड का सितम बढ़ने वाला है। शुक्रवार की शाम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हुई बारिश ने अचानक से ठंड बढ़ाने का काम किया है। ठण्ड के मारे लोग अपने घरों व दफ्तरों में हीटर जलाकर बैठे हुए हैं। वहीं बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के लिए मुसीबत बढ़ गई है। 

varanasi weather

मौसम विभाग के मुताबिक, बारिश के बाद कोहरा और गलन बढ़ जाएगी। इसके बाद बादल छंट जाएंगे। लेकिन रविवार को फिर से बारिश का असर देखने को मिल सकता है। जिसके बाद वाराणसी व आसपास के जनपदों में शीतलहर बढ़ने की आशंका है। 

varanasi weather

शुकवार की सुबह से ही बादलों ने धूप को ढंक रखा था। वहीं शाम को हुई बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। जगह-जगह लोगों को जलजमाव और कीचड़ से दो चार होना पड़ा। फ़िलहाल मौसम की यह आंख मिचोली चलती रहेगी। 
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story