Rain Forecast: बनारस में गरज़ चमक के साथ बारिश शुरू, एक-दो दिन नहीं एक सप्ताह तक बरसात होने का अनुमान
Rain Forecast: यूपी में मौसम की आंख मिचोली चल रही है। कभी हल्की धूप तो कभी गलन यहां लोगों को प्रभावित कर रही है। इसी बीच बनारस में आज सुबह से शुरू हुई बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। वाराणसी और आसपास के जनपदों में बुधवार की सुबह गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है।
पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ ने मैदानी क्षेत्रों का मौसम बिगाड़ दिया है। IMD के मुताबिक, यूपी के कई जनपदों में बुधवार को गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। बिहार में बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर प्रदेश में बारिश लेकर आएगा।
मौसम विभाग के मुताबिक, वाराणसी मंडल के चार जिलों में 3 जनवरी से 11 जनवरी तक बारिश के आसार हैं। इससे मौसम औए बिगड़ेगा। बिहार में चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पूर्व बिहार में समुद्र तल से 1.5 किमी दूर स्थित है। इससे पूर्वी उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।