गर्मी में यात्रियों की सुविधा को लेकर रेलवे ने लोकमान्य तिलक ट्रेन में किया बदलाव...

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। रेल प्रशासन ने ग्रीष्मकालीन पर यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए लोकमान्य तिलक ट्रेन में कई बदलाव किए हैं।01103/01104 लोकमान्य तिलक टर्मिनस बनारस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन 06 जून मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से तथा 07 जून, 2023 बुधवार को बनारस से 01 फेरे के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा।

vns
 

गाड़ी संख्या 01103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बनारस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 06 जून, 2023 मंगलवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 12.15 बजे प्रस्थान कर थाणे से 12.38 बजे, कल्याण से 13.00 बजे, इगतपुरी से 14.45 बजे, नासिक रोड से 15.35 बजे, भुसावल से 19.30 बजे, खंडवा से 21.45 बजे, दूसरे दिन इटारसी से  00.25 बजे, जबलपुर से 04.40 बजे, सतना से 08.30 बजे, मानिकपुर से 10.02 बजे तथा प्रयागराज छिवकी से 11.50 बजे छूटकर बनारस 16.00 बजे पहुंचेगी।
 

वापसी यात्रा में बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी 07 जून, 2023 बुधवार को बनारस से 18.00 बजे प्रस्थान कर प्रयागराज छिवकी से 21.25 बजे, मानिकपुर से 23.57 बजे, दूसरे दिन सतना से 00.35 बजे, जबलपुर से 03.40 बजे, इटारसी से 09.00 बजे, खंडवा से 12.43 बजे, भुसावल से 14.30 बजे, नासिक रोड से 18.00 बजे, इगतपुरी से 19.10 बजे, कल्याण से 21.25 बजे तथा थाणे से 21.53 बजे छूटकर लोकमान्य तिलक टर्मिनस 23.45 बजे पहुंचेगी। 
इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 10, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 तथा एस.एल.आर.डी. के 02 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे।

Share this story