सावन को लेकर रेलवे प्रशासन अलर्ट, कैंट स्टेशन पर अतिरिक्त फोर्स होगी तैनात, टिकट के लिए मोबाइल यूटीएस और चिकित्सा के विशेष इंतजाम

वाराणसी। पवित्र सावन मास की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है। इस दौरान बाबा विश्वनाथ के दर्शन को देशभर से श्रद्धालु काशी आएंगे। ऐसे में कैंट रेलवे स्टेशन पर तैयारियां की जा रही हैं। सुरक्षा के मद्देनजर कैंट स्टेशन पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की जाएगी। वहीं भीड़ प्रबंधन और चिकित्सा के भी विशेष इंतजाम रहेंगे। लोगों को चलते-फिरते टिकट उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल यूटीएस की व्यवस्था की जाएगी।
कैंट स्टेशन के डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने बताया कि 11 जुलाई से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ वाराणसी जंक्शन पर उमड़ने की संभावना है। इस चुनौती से निपटने के लिए रेलवे ने एडिशनल फोर्स की डिमांड की है। यात्रियों को सुगमता से टिकट उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल यूटीएस (यूनिफाइड टिकटिंग सिस्टम) की व्यवस्था की गई है, जिससे चलते-फिरते टिकटिंग स्टाफ सीधे श्रद्धालुओं को टिकट उपलब्ध करवा सकेगा।
यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं। अर्पित गुप्ता ने बताया कि मेडिकल टीम और डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने की मांग की गई है। स्टेशन परिसर में पहले से ही एक इमरजेंसी मेडिकल रूम कार्यरत है, जो महाकुंभ के दौरान शुरू किया गया था। इसके अतिरिक्त एक हेल्थ यूनिट 24 घंटे कार्यरत रहती है, लेकिन सावन में संभावित भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ की व्यवस्था की जा रही है।
साफ-सफाई और पर्यावरण व्यवस्था को भी सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। हाउसकीपिंग और सैनिटेशन टीमों को निर्देशित किया गया है कि बढ़ती भीड़ के बावजूद स्टेशन परिसर की स्वच्छता में कोई कमी न आए। सुरक्षा की दृष्टि से स्टेशन परिसर में नए सीसीटीवी कैमरों की स्थापना का कार्य भी प्रगति पर है, जिसे 11 जुलाई से पहले पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है। मुख्य सर्कुलेटिंग एरिया—जैसे कार और ऑटो पार्किंग—को नो व्हीकल जोन घोषित करने की सिफारिश मंडल कार्यालय से की गई है, ताकि यात्रियों की भीड़ को बेहतर ढंग से नियंत्रित किया जा सके।
अर्पित गुप्ता ने बताया कि जरूरत पड़ने पर खाली पड़े प्लेटफॉर्मों पर यात्रियों को रोका जाएगा और भीड़ अधिक होने की स्थिति में विशेष ट्रेनों को भी चालू किया जा सकता है, जैसा कि महाकुंभ के दौरान किया गया था। रेल प्रशासन को उम्मीद है कि इस बार सावन के अवसर पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और भीड़ प्रबंधन अधिक प्रभावी रहेगा।