मंडुवाडीह में एफसीआई के पास डिरेल हुआ रेल इंजन, पहुंची दुर्घटना राहत ट्रेन
वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र में एफसीआई के पास ट्रेन का इंजन बेपटरी हो गया। सूचना के बाद दुर्घटना राहत ट्रेन मौके पर पहुंची। किसी तरह इंजन को दोबारा पटरी पर लाया गया। इसके बाद रेल अधिकारियों व कर्मियों ने राहत की सांस ली।
बरेका कारखाने से निकलते समय पावर इंजन WAP 7 डिरेल हो गया। इसकी जानकारी होते ही दुर्घटना राहत ट्रेन मौके पर पहुंची और मशक्कत के बाद इंजन को दोबारा पटरी पर लाया गया। प्वाइटं का पैड लाक होने की वजह से हादसा हुआ।
रेल अधिकारियों ने बताया कि दरअसल प्वाइंट के पैड का लाक न होने के कारण पावर इंजन टू रूट हो गया और इसके पहिए पटरी से उतर गए। एक घंटे बाद इंजन को दोबारा पटरी पर लाया गया। इस दौरान सीडीओ विनीत रंजन, डिप्टी सीईईई एमके सिंह और आरपीएफ इंस्पेक्टर पी लाकड़ा मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।