वाराणसी के राहुल राज को अमेरिका की ग्लोबल यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन से डॉक्टरेट की उपाधि, सामाजिक न्याय में उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मान
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष और अधिवक्ता राहुल राज को ग्लोबल यूनिवर्सिटी ऑफ बोस्टन, अमेरिका द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है। यह उपाधि उन्हें जातिवाद, छुआछूत और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रदान की गई है। इस उपलब्धि से राहुल के समर्थकों में हर्ष का माहौल है। समर्थकों का कहना है कि राहुल को एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय द्वारा इस प्रकार की मान्यता मिलना गर्व की बात है।
यह सम्मान समारोह मुंबई में आयोजित किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. केसरी लाल वर्मा (कुलपति, छत्रपति शिवाजी महाराज यूनिवर्सिटी, मुंबई) और कल्याण जी नारायण (असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर, मुंबई) सहित कई प्रोफेसर और छात्र उपस्थित रहे। इस उपाधि को प्राप्त करना छात्र समुदाय, नौजवानों और अधिवक्ता समाज के लिए एक गौरवपूर्ण और हर्षोल्लास से भरा पल है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।