दिव्यांग बच्चों के लिए वाराणसी में बनेगा पूर्वांचल का सबसे हाईटेक सेंटर, रोहनिया विधायक ने किया शिलान्यास
वाराणसी। रोहनिया में दिव्यांगजनों के लिए एक ऐतिहासिक पहल की शुरुआत हुई। शुक्रवार को अमरावती पुरुषोत्तम राजकीय बहुउद्देशीय दिव्यांग विकास संस्थान, खुशीपुर में बचपन डे केयर सेंटर और मानसिक मंदित आश्रय गृह सह प्रशिक्षण केंद्र के निर्माण के लिए भूमि पूजन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ. महेंद्र सिंह पटेल और अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और हवन-पूजन के साथ नींव की ईंट रखकर निर्माण कार्य की शुरुआत की।
पूर्वांचल का पहला ऐसा केंद्र
रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने बताया कि यह पूर्वांचल का पहला ऐसा संस्थान होगा, जहां दिव्यांगजनों को एक ही छत के नीचे शिक्षा, प्रशिक्षण, आवास, भोजन, कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण और अन्य सभी सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कार्यदायी संस्था को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश दिए। सहायक अभियंता एकांक तवर ने जानकारी दी कि 1680.24 लाख रुपये की लागत से बनने वाले मुख्य भवन और छात्रावास का निर्माण कार्य 6 सितंबर 2026 तक पूरा हो जाएगा।
अतिथियों का हुआ भव्य स्वागत
कार्यक्रम में बचपन डे केयर सेंटर के प्रभारी/समन्वयक रमेश सिंह ने सभी अतिथियों का अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह ने की, जबकि संचालन अरविंद सिंह, प्रबंध निदेशक, चंद्रावती विशेष विद्यालय ने किया। धन्यवाद ज्ञापन रमेश सिंह ने दिया।
समाज के लिए प्रेरणा
यह केंद्र न केवल दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण में मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि समाज के लिए भी एक प्रेरणा बनेगा। कार्यक्रम में डॉ. सौरभ सिंह, कमलेश कुमार, जेई अखिलेश श्रीवास्तव, बसंत लाल पटेल, राजकुमार वर्मा, दिनेश पटेल, चंद्रशेखर पटेल, माधुरी सिंह, रंजना सिंह, अनीता यादव, बिंदु यादव, किरन सहित संस्थान के शिक्षक-शिक्षिकाएं और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

