पूर्वांचल डिस्काम का दावा :  इस बार गर्मी में नहीं होगी बिजली कटौती, बदले जा रहे जर्जर तार व उपकरण 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पूर्वांचल डिस्काम के अधिकारी इस बार गर्मी में उपभोक्ताओं को निर्वाध बिजली आपूर्ति का दावा कर रहे हैं। इसके लिए जर्जर तार और उपकरणों को बदलने का काम शुरू है। लो-वोल्टेज की समस्या को खत्म करने के लिए ट्रांसफार्मरों में कैपेसिटर लगाए जा रहे हैं। स्मार्ट डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम के तहत व्यवस्थाओं में सुधार की तैयारी की जा रही है। 

पूर्वांचल डिस्काम के एमडी शंभू कुमार के अनुसार पिछली गर्मी और बरसात के दौरान वाराणसी समेत आसपास के जिलों में बिजली की जो दिक्कत हुई थी, उससे इस बार उपभोक्ताओं को निजात मिलेगी। इसको लेकर तैयारी की जा रही है। 

उन्होंने बताया कि सभी जिलों में जर्जर तारों को बदला जा रहा है। वहीं ट्रांसफार्मरों में कैपेसिटर लगाए जा रहे हैं। अब तक चार पर लग चुके हैं और शेष में लगाए जा रहे हैं। इनके अलावा पुराने ट्रांसफार्मर को बदलने की तैयारी है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story