पुलकित गर्ग, आईएएस-2016 ने उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण का संभाला कार्यभार
वाराणसी। झांसी में बतौर नगर आयुक्त तैनात पुलकित गर्ग ने वाराणसी में उपाध्यक्ष वाराणसी विकास प्राधिकरण का कार्यभार सोमवार 30 अक्टूबर 2023 को ग्रहण किया। वी.डी.ए. सचिव, डॉ. सुनील कुमार वर्मा ने उन्हें पदभार ग्रहण करवाया। बनारस के 50वें वी.डी.ए. उपाध्यक्ष के रूप में कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त नवीन उपाध्यक्ष द्वारा समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों से मुलाकात की गयी।
2016 बैच के आईएएस पुलकित गर्ग का जन्म दिल्ली में 16 अगस्त 1992 को हुआ। पुलकित गर्ग की प्रारम्भिक शिक्षा दिल्ली में पूरी हुई है। उसके बाद पुलकित गर्ग ने आईआईटी दिल्ली से सिविल इंजीनियरिंग की विधा में 2014 में बीटेक करने के बाद आईएएस की परीक्षा प्रथम बार दी, जिसमें उन्हें 490 रैंक प्राप्त हुई। अगले वर्ष पुनः आईएएस परीक्षा में उन्हें भारत वर्ष में 27 वीं रैंक प्राप्त हुई।
प्रशिक्षण के उपरांत पुलकित गर्ग ने जनपद बुलंदशहर में 26 अप्रैल 2017 को सहायक मजिस्टेट के रूप में पदभार संभाला। पुलकित गर्ग जनपद बागपत में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर दिनांक 20.09.2018 को तैनात किये गये। 02.01.2020 से जनपद सिद्धार्थ नगर में मुख्य विकास अधिकारी पद पर तैनात थे। तत्पश्चात दिनांक 09.06.2022 से झांसी में बतौर नगर आयुक्त दिनांक 26.10.2023 तक तैनात रहे है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।