पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ दालमंडी में जन आक्रोश, कैंडल मार्च निकालकर दी हुतात्माओं को श्रद्धांजलि

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। कश्मीर के पहलगाम में हुए नृशंस आतंकी हमले के विरोध में दालमंडी इलाके में आक्रोश की लहर देखने को मिली। स्थानीय लोगों ने 27 निर्दोष नागरिकों की जघन्य हत्या पर गहरा शोक प्रकट करते हुए आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की और 'आतंकवाद मुर्दाबाद' के स्वर गूंज उठे। इस विरोध प्रदर्शन का स्वरूप एक भावनात्मक श्रद्धांजलि सभा में तब्दील हो गया, जहां सैकड़ों लोगों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर मृतकों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।

vns

श्रद्धांजलि कार्यक्रम का नेतृत्व समाजसेवी शकील अहमद जादूगर ने किया। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील किया कि अब वक्त आ गया है कि इस तरह की घटनाओं पर कड़ा और निर्णायक उत्तर दिया जाए। शकील अहमद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से सीधे तौर पर गुहार लगाते हुए कहा, "आज देश गुस्से में है। विपक्ष भी आपके साथ खड़ा है। अब समय है कि कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर आतंकवादियों को सबक सिखाया जाए।" उन्होंने आगे कहा कि देश एक बार पहले भी आपकी सरकार के साथ खड़ा हुआ था जब पाकिस्तान को जवाब दिया गया था। अब एक बार फिर वही संकल्प और साहस दिखाने की जरूरत है।

vns

इस श्रद्धांजलि सभा में शरीक होने वाले प्रमुख लोगों में फरमान इलाही, मोहम्मद इस्लाम, फहीम राजा, मोहम्मद आकिब, शाहबाज अहमद, एनुअल हुडा, बाबू अब्दुल कयूम, शान इलाही, बाली यादव, प्रिंस, समीर खान और अयान सिद्दीकी शामिल रहे। 

vns

Share this story