मिर्जामुराद थाना में नए आपराधिक कानूनों पर जन जागरूकता बैठक, थाना प्रभारी बोले - अंग्रेजों के बने हुए कानून अब खत्म ...
थाना प्रभारी ने बैठक में बताया कि अब कानून सख्त हो गए हैं और हमें कानून के दायरे में रहकर ही काम करना है। क्योंकि अब आईपीसी नहीं रही बल्कि भारतीय न्याय संहिता (BNS) हो गई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि अंग्रेजों के बनाए हुए कानून अब खत्म हो गए हैं और हमें नए कानूनों का पालन करना है।
1 जुलाई से देश में आईपीसी, सीआरपीसी और भारतीय साक्ष्य अधिनियम की जगह तीन नए कानून - भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता,और भारतीय साक्ष्य अधिनियम,लागू हो गए हैं। नए कानूनों से मुकदमे जल्दी निपटेंगे और तारीख पर तारीख के दिन खत्म हो जाएंगे। थाना प्रभारी ने सामुदायिक स्थलों, दुकानों और चौराहों पर भी लोगों को जागरूक करने का काम किया, ताकि सभी को नए कानूनों के बारे में जानकारी हो और वे कानून के दायरे में रहकर काम करें।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।