वाराणसी में जलभराव और सीवर समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के अंतर्गत सीर गोवर्धनपुर वार्ड संख्या 23 में बारिश के कारण सीवर और जलभराव की समस्या से त्रस्त स्थानीय निवासियों ने समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अमन यादव के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। मलिन बस्ती में सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर घरों और गलियों में भर गया है, जिससे लोगों को घर से निकलने में भारी परेशानी हो रही है। काशी की राजभर बस्ती में घुटने तक पानी जमा होने से जीवनयापन दूभर हो गया है।

वाराणसी में जलभराव और सीवर समस्या को लेकर सपा नेता अमन यादव का विरोध प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी

प्रदर्शन के दौरान अमन यादव ने बताया कि पिछले दिनों भारी बारिश से गलियां और घर पानी से लबालब हो गए थे। इससे लोग संक्रामक बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं, साथ ही सांप-बिच्छू जैसे जहरीले जंतुओं का खतरा भी बढ़ गया है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन पर बेपरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि विरोध प्रदर्शन के बाद महज तीन ट्राली मलबा डालकर छोड़ दिया गया, जिससे कीचड़ और समस्या और बढ़ गई है। अमन यादव ने चेतावनी दी कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, वार्ड में सीवर पाइप नहीं डाले गए हैं और जल निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। बारिश का पानी सड़कों, गलियों और घरों में घुस जाता है। समस्या बारिश शुरू होने से ही बनी हुई है और कई बार शिकायत करने के बावजूद नगर निगम व जलकल विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। जलभराव से मच्छरों की संख्या बढ़ गई है, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा मंडरा रहा है।

सपा नेता अमन यादव ने शासन-प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह इलाका संत शिरोमणि रविदास की जन्मस्थली है, जहां प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और देश-विदेश के नेता व अनुयायी पहुंचते हैं। इसके बावजूद यहां की दयनीय हालत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने जल निकासी की व्यवस्था, फॉगिंग और अन्य सुविधाओं की मांग की। लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है और समस्या न सुलझने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई है।

Share this story