जलकल कार्यालय पर सपाइयों का प्रदर्शन, गौरी केदारेश्वर महादेव मंदिर के पास बह रहे सीवर के गंदे पानी के विरोध में सौंपा पत्रक

samajvadi party
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गौरी केदारेश्वर महादेव मंदिर के पास बह रहे सीवर के गंदे पानी को लेकर मंगलवार को भेलूपुर स्थित जलकल विभाग कार्यालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन किया। इस दौरान सपाइयो ने महाप्रबंधक विजय नारायण मौर्य को पत्रक भी सौंपा।

पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर काशी में करोड़ों रुपये अवमुक्त किये गये। लेकिन आंशिक खर्च कर स्मार्ट सिटी व विकास के नाम पर खानापूर्ति किया गया है। उन्होंने महाप्रबंधक से कहा कि महाशिवरात्रि का पर्व एकदम नजदीक है। वाराणसी में लाखों श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन करने के लिए आयेंगे। मगर विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के कारण उनको दुश्वारियां झेलनी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि बाबा धाम आने वाले श्रद्धालु गौरी केदारेश्वर के समीप गली में सीवर का गंदा पानी बह रहा है, जिसको दुरुस्त करने का काम विभाग के लोग नहीं कर रहे हैं। 

उन्होने कहा कि ढुंढिराज गली में कई दिनों से सीवर का गंदा पानी बह रहा है। वहां के लोगों ने विभाग से शिकायत दर्ज कराई, मगर विभागीय कर्मचारियों ने खानापूर्ति कर अपने कर्त्तव्य की इतिश्री कर ली। गौरी केदारेश्वर महादेव गली के पास भी सीवर ओवर फ्लो के कारण रोजाना श्रद्धालुonओं को गंदे पानी से आना-जाना पड़ रहा है। 

चेतावनी दी कि इस समस्या का समाधान न होने पर सीवर के बहते पानी में बैठ कर विरोध जताने को विवश होंगे। प्रदर्शन में पूजा यादव, विकास यादव बच्चा, राहुल गुप्ता, संदीप मिश्रा, विवेक कहार, दिलीप कश्यप, राजबहादुर पटेल, प्रदीप मोदनवाल, आमिर अहमद, मोहम्मद फिरोज, राजेश रावत, राजेश पटेल आदि शामिल थे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story