वर्धा विश्वविद्यालय के छात्रों के निलंबन के खिलाफ BHU में प्रदर्शन, उग्र प्रदर्शन की दी चेतावनी
वाराणसी। गणतंत्र दिवस पर वर्धा विश्वविद्यालय में कुलपति को काला झंडा दिखाकर निलंबित छात्रों के समर्थन में BHU में प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनरत छात्रों ने ‘वर्धा विश्वविद्यालय प्रशासन होश में आओ’, ‘सभी छात्रों का निलंबन और निष्कासन रद्द करो’, ‘फासीवाद को ध्वस्त करो’ आदि नारों के साथ विरोध प्रदर्शन किया और वर्धा प्रशासन को यह चेतावनी भी दी कि यदि निलंबन व निष्कासन वापस नहीं लिया जाता है तो उग्र आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।
गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस के दिन वर्धा विश्वविद्यालय के छात्र राजेश और रजनीश ने कुलपति को काला झंडा दिखाया था। इस संबंध में कॉलेज प्रशासन ने तीन शोधर्थियों को निष्कासित और दो अन्य छात्रों को निलंबित कर दिया गया। BHU में प्रदर्शनरत छात्रों ने इस फैसले को असंवैधानिक बताया।
छात्रों के निलंबन के खिलाफ़ भगतसिंह स्टूडेंट्स मोर्चा, स्टूडेंट फ्रंट और समाजवादी छात्र सभा ने BHU में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्र संगठनों के प्रतिनिधियों ने इस मामले और मौजूदा समय को केंद्र में रखकर अपनी बातें रखीं। छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर वर्तमान समय की राजनीति और बीजेपी व आरएसएस के भगवाकरण का आरोप लगाया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।